Search Merit List 2025–2026
📋 Registration Form
# | Registration | Name | Father | Gender | Course | Category | Merit Score | Seat Type | Seat Serial |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Select Course & Subject to view published merit list |
- "मेर्ट लिस्ट में 'Not Allocated Student Merit' का मतलब है कि छात्र मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हैं या उनके फॉर्म में कोई त्रुटि है। कृपया संबंधित विभाग से संपर्क करें।"
- 1. मेरिट लिस्ट में नाम आना प्रवेश की गारंटी नही है,मेरिट लिस्ट अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचनाओं पर आधारित है , अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्रों के प्रवेश समिति द्वारा जांच के दौरान अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचना गलत पाए जाने पर प्रवेश किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जाएगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।
- 2. आपका प्रवेश आपके समस्त शैक्षिक, आरक्षण एवं भारांक संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच के उपरांत ही सुनिश्चित किया जाएगा।
- 3. प्रवेश हेतु अंतराल होने की दशा में प्रतिवर्ष 2% अंक की कटौती करते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- 4. यदि प्रवेश काउंसिलिंग के समय आप Educational and Reservation/Weightage संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं तो मेरिट में नाम होने के उपरांत भी उक्त प्रमाण पत्रों के बिना प्रवेश सम्भव नहीं होगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा।
- 5. आपके प्रवेश से सम्बंधित अंतिम निर्णय प्रवेश समिति का ही होगा।
- 6. प्रवेशार्थी मेरिट में नाम आने के उपरांत मेरिट के लिए निर्धारित तिथि तक अपने प्रवेश हेतु प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होना आवश्यक है,तिथि निकलने के पश्चात पवेश के दावे पर कोई विचार नही किया जाएगा। उक्त सीट हेतु अगले प्रवेशार्थी को मौका दिया जाएगा।